नगर पालिका में सफाई शाखा में पदस्थ सहायक सफाई प्रभारी मनोज चौरसिया ने किया शासकीय बेशकीमती जमीन पर कब्जा बनवाया मकान!!

शांति नगर कॉलोनी में बनवाया खसरा नम्बर 1122 शासकीय जमीन पर बेशकीमती मकान नाले पर भी किया कब्जा नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी मौन!!

मनोज चौरसिया ने नगरपालिका सहित शहर के कई प्रतिष्ठित लोगों को लगाया चूना लाखों रुपए की रकम लेकर डकारी!!

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर-// छतरपुर नगर पालिका में पदस्थ शासकीय कर्मचारी ने किया शासकीय बेशकीमती जमीन पर कब्जा शांति नगर में स्थित शासकीय जमीन खसरा नंबर 1122 पर बनवाया आलीशान मकान जबकि मनोज चौरसिया ने रजिस्ट्री कहीं की करा रखी है और मकान बनवाया शासकीय रकवे पर, यही नहीं नाले पर भी कब्जा कर नाले को मोड़ कर उस पर खड़ा करवा दिया मकान, मकान को बेचा कुछ दिनों पहले सीसी रोड को लेकर हुआ था विवाद, विवाद के बाद में पटवारी ने बनवाया पंचनामा, पंचनामा भी बनाया था कि यह मकान शासकीय जमीन पर है और यह खसरा नंबर 1122 रिकार्ड में शासकीय दर्ज है जबकि शासकीय रिकॉर्ड में भी यह खसरा नंबर शासकीय दर्ज है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *