रेत से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल सहित युवक को रौंदा।हादसे में युवक ने गंवाई अपनी दोनों टांगे।

पहले भी हुए कई हादसे अवैध रेत उत्खनन ने लीलीं कई जिंदगियां।

रिपोर्ट – रमाकान्त मिश्रा (संपादक)
सरबई -गौरिहार तहसील के रामपुर घाट में रेत से भरे ट्रक ने समोसे बेच रहे युवक को रौंद डाला हादसा इतना वीभत्स था कि जिसने भी देखा रोंगटे खड़े हो गए दो ट्रकों के बीच फंसकर सेंवढा निवासी गोरेलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष ने अपनी दोनों टांगे गवादी, दोनों ट्रक एक ही मालिक के बताए जा रहे हैं जो आमने सामने से टकराए थे और दोनों के बीच युवक फसकर तड़पता रहा और बचा लेने की गुहार लगाता रहा।

रेत का अवैध धंधा या मौत का कारोबार।
रेत का अवैध उत्खनन पिछले कई सालों से बिना रोक-टोक धड़ल्ले से फल-फूल रहा है ओवर लोड ट्रकों का परिवहन आम जनता के लिए मुसीबत बन चुका है, आपको बता दें कि अभी तक इस अवैध रेत परिवहन से इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं किसी की गोद सूनी हुई तो किसी का सुहाग उजड़ा तो किसी ने अपने मां बाप गंवा दिए यहां तक कि हाल ही में एक दंपति ने बेतहाशा दौड़ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से अपने दो मासूमों को खो दिया किंतु इसका फर्क ना तो ठेकेदार को पड़ता है और ना ही किसी अधिकारी और नेता को बस कारोबार चलना चाहिए इसके एवज में जितनी भी जिंदगी तबाह हो जाएं इससे इनको कोई फर्क नहीं पड़ता।

टेंडर खत्म होने के बावजूद खनन जारी।
रेत नीति के अनुसार 30 जून से सभी ठेके निरस्त हो जाते हैं और रेत का खनन पूरी तरह से रोक दिया जाता है किंतु इसके बावजूद आज भी चल रहा है धड़ल्ले से खनन का कार्य, मजाल है कि कोई आवाज उठा दे हाल ही में रामपुर निवासियों ने एसडीएम कार्यालय गौरिहार पहुंच कर ज्ञापन भी दिया था किंतु कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *