पीड़ितों से मिला बुंदेलखंड नव निर्माण सेना का डेलीगेट, कार्यवाही न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी
हमीरपुर – दो युवतियों के साथ कानपुर के घाटमपुर स्थित ईंट भट्ठे में हुए दुष्कर्म के बाद संदिग्ध हालात में शव फांसी पर लटके हुए मिलने के मामले में मिल रही धमकियों से आहत एक किशोरी के पिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस प्रकरण में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बुंदेलखंड नव निर्माण सेना ने अब हुंकार भरी है, जहां आज बुंदेलखंड नव निर्माण सेना का एक डेलीगेट पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचा और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन प्रदान किया। इस दौरान बोलते हुए बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि यह घटना बेहद दुःखद है, इस घटना से पूरा बुंदेलखंड शर्मसार हुआ है। वहीं इस घटना के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी तो बुंदेलखंड नव निर्माण सेना जल्द ही सड़क पर उतरेगी। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष देव यादव,जिलामहासचिव सफीक खान, रोहित, लोकेंद्र सिंह सहित एक दर्जन कार्यकर्ता शामिल रहे।