सरबई, [12/04/25] – बागेश्वर धाम सुंदरकांड समिति सरबई ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर समिति द्वारा हवन पूजन और विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
हवन पूजन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ हवन पूजन के साथ हुआ, जिसमें समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हवन पूजन के दौरान मंत्रोच्चारण और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना की गई एवं सुंदरकांड का पाठ भी किया गया
विशाल कन्या भोज में कन्याओं ने किया प्रसाद ग्रहण
हवन पूजन के बाद समिति द्वारा विशाल कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने कन्याओं को भोजन परोसा और उनका स्वागत कर फलों का दान किया गया।
समिति की पहल की सराहना
समिति की इस पहल की सराहना करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि यह आयोजन न केवल हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए था, बल्कि कन्याओं के लिए भी एक विशेष अवसर प्रदान करने के लिए था। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया गया है और आगे भी इसे जारी रखा जाएगा।
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ , समिति के प्रयासों की प्रशंसा
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जिन्होंने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया। समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि समिति के सदस्य इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। समिति के सदस्यों ने बताया कि वे आगे भी इस तरह के आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे और समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे।
सुंदरकांड समिति से कमल किशोर अग्निहोत्री, अवधेश तिवारी,रमाकान्त मिश्रा, जगनंदन द्विवेदी, स्वयंवर सिंज्ञ सेंगर एवं नत्थू विजपेयी , रवीन्द्र वाजपेयी , जीतेन्द्र शुक्ला व दिनेश शुक्ला सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।