अब तक दर्जनों भैंस चोरी की हो चुकी घटनाएं।
सरवई बस स्टैंड में रोड में घर से चोरी हुई भैंस फरियादी को मिली बांदा बाजार में।
सरवई – क्षेत्र में भैंसों की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता बढ़ रही है। पुलिस की लापरवाही और चोरों के खिलाफ कार्रवाई न करने के कारण स्थानीय लोगों का विश्वास पुलिस पर से उठने लगा है।
हाल ही में सरबई बस स्टैंड मेंन रोड पर निवासरत उदयभान यादव की भैंस जो बाहर दरवाजे पर बंधी थी पिछले 2 जनवरी की रात्रि घर से चोरी हो गई जिसका फरियादी ने पता लगाते हुए बांदा नवाब टैंक बाजार से स्वयं दरयाफ़्त की
सरवाई थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी में अज्ञात के नाम पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन स्थानीय लोगों को लगता है कि यह केवल एक औपचारिकता है और पुलिस वास्तव में चोरों को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। इसके पहले भी सरबई से ही सरवई निवासी जगदीश पाल एवं जगदीश घोष व खालिक छीपा आदि ऐसे कई लोगों की भैंस चोरी हो चुकी है जिनकी प्राथमिकी थाने में दर्ज है किंतु अभी तक उन चोरी हुई भैंसों का कोई पता नहीं चल सका ,स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार पुलिस को शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है
इस मामले में पुलिस की जांच और कार्रवाई की आवश्यकता है, ताकि स्थानीय लोगों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। पुलिस को चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाना चाहिए और स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
किशनपुर निवासी मुन्ना छीपा पर लोगों का शक है कि वह भैंसों की चोरी में शामिल हो सकता है। लोगों ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी और मुन्ना छीपा का नाम लिखकर भी दिया गया था, लेकिन पुलिस ने उसके नाम पर नाकर अज्ञात के नाम पर केस दर्ज किया है ।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने मुन्ना छीपा का नाम छुपाने के लिए अज्ञात के नाम पर केस दर्ज किया है, जो कि गलत है ।
पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को न्याय मिलना चाहिए और पुलिस को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।