गणतंत्र मेले में चल रही सात दिवसीय रामलीला का हुआ समापन,राम नाम के जयकारों से गूंज उठा मेला प्राँगण।

लवकुशनगर – मेला प्राँगण में चल रही सात दिवसीय रामलीला का शुक्रवार को संम्पन्न किया गया। सात दिन तक चले रामलीला के मंचन को नगर तथा आसपास के क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने राम की लीला का जमकर आनन्द उठाया। कार्यक्रम के समापन पर हजारों की संख्या में आये दर्शकों द्वारा राम नाम के जयकारे लगाकर मेला प्राँगण को राम मय बना दिया।
माँ दुर्गा आदर्श रामलीला मंडल चित्रकूट द्वारा राम की लीला पूरे सात दिन सुंदर मंचन किया जिसकी नगर प्रसंसा की जा रही है,। रामलीला पाठ का मंचन बाहर से आये कलाकारों द्वारा किया गया। इस सात दिवसीय आयोजन में रामायण के विभिन्न पाठों की कलाकारों द्वारा मंच पर शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। जिसमे राम जन्म ,ऋषि आगमन ,ताड़का वध ,सुबाहु वध ,अहिल्या उद्धार ,नगर दर्शन ,धनुष यज्ञ ,रावण बाणासुर संवाद ,साधु राजा दुष्ट राजा संवाद ,जनक लक्ष्मण संवाद ,रानी सुनैना सखी संवाद, धनुष भंग ,परशुराम लक्ष्मण संवाद, सूपनखा नकटी, खरदूषण तीसरा वध, सीता हरण, सुग्रीव मित्रता, बाली वध, सीता जी खोज ,लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति ,कुंभकरण वध, मेघनाथ वध ,रावण वध ,भगवान का राजतिलक आदि संवाद हजारों दर्शकों का मन मोह रहे थे और लोग राम नाम के जय कारे लगा रहे थे।
माँ दुर्गा आदर्श रामलीला के संचालक रामलखन यादव का कहना है कि अगर नगरपरिषद और नगर के लोगों का इसी तरह सहयोग रहा तो हर वर्ष इसी तरह रामलीला आदि धार्मिक आयोजन होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *