राजनगर रोड पर भूमाफिया के द्वारा खसरा नंबर 288 पर मदीना टाऊन के नाम से की जा रही कृषि भूमि पर प्लाटिंग!!
बिना 172 के डायवर्सन के पक्की नालियां बनाकर काटे गए प्लाट लोगों को किया जा रहा है गुमराह!!
रेरा के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां शासन को लगाया जा रहा स्टाम्प ड्यूटी का चूना!!
तहसीलदार सुनील वर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि बिना रेरा की परमिशन की अगर प्लाटिंग की गई तो भू माफियाओं पर दर्ज होगी f.i.r. तोड़ दी जाएगी अवैध कलौनी चलेगा मामा का बुलडोजर!!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर-//छतरपुर में इन दोनों भूमाफिया अपनी चरम सीमा पर हैं जहां पर ना ही प्रशासन का कोई डर है और ना ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर का ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां पर मदीना टाउन के नाम से भू माफियाओं के द्वारा कृषि भूमि पर की जा रही है प्लाटिंग उनके द्वारा बना 172 के डायवर्सन की पक्की नालियां बनाकर और प्लाट काट काट कर बेचे जा रहे हैं इतना ही नही वाकायदा ब्रूजर छपवा कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है रेरा के नियमों की खुलेआम इन भू माफिया के द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं यहां पर ना ही कोई रोड का पता है और ना ही किसी पार्क का ना ही नालियों की सुविधा है बस इन भूमाफिया को पैसा कमाने की इतनी भूख है कि गरीब लोगों को गुमराह कर मदीना टाऊन के नाम से प्लाट लगातार बेचे जा रहे हैं जबकि इन दिनों प्रशासन भू माफिया के ऊपर सख्त दिखाई दे रहा है फिर भी यह भूमाफिया कृषि भूमि दर्शाकर कालौनी के नाम पर प्लाट खुले आम बेच रहे हैं और रेरा के नियमों को साइड में रख दिया है रजिस्ट्री में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि कृषि भूमि पर रजिस्ट्री कर रहे हैं जबकि बाकायदा प्लाटिंग की मीनू कार्ड छपवाकर यह लोग प्लाट बेच रहे हैं वह गरीब लोगों की मेहनत का पैसा इन फर्जी प्लाटों में इन्वेस्ट करवा रहे हैं प्रशासन ऐसे लोगों पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है और गरीबों की मेहनत की कमाई पर मामा का बुलडोजर चल जाएगा तहसीलदार सुनील वर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों पर जल्द एफ आई आर दर्ज करा कर इन्हें जेल के अंदर डाला जाएगा और अवैध कालोनियों पर चलेगा मामा का बुलडोजर!