श्री सुखानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजनर शिक्षण संस्था में विचार गोष्ठी का आयोजन।

अजनर जनपद महोबा 3 फरवरी 2023
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा उत्तम शिक्षा और बच्चों में अच्छे संस्कारों के लिए विभागीय तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन बुंदेलखंड के समाजसेवी राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड जिला छतरपुर द्वारा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में लगातार 17 वर्षों से शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था समाज समरसता स्वच्छता अभियान नारी शक्ति मिशन को लेकर के अभियान चलाया जा रहा है जिसमें तन मन धन से समाज देश की सेवा कर रहे हैं ।
महोबा जनपद ब्लाक जैतपुर बेलाताल के थाना अजनर शिक्षण संस्था श्री सुखानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा शक्ति मिशन नशा मुक्ति अभियान एवं वार्षिक परीक्षा की तैयारी को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा सर्वप्रथम विद्यालय की 5 बेटियों का पद पूजन किया गया तत्पश्चात विद्यालय में दिनरात अपनी सेवा देने वाले कर्मचारी को सम्मानित किया गया ।
क्षकार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों को लेकर समझाया गया है वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और परीक्षा के परिणाम अच्छे आने के लिए अनेक जानकारियां दी गई उदाहरण प्रस्तुत किए गए । विद्यालय परिवार की बेटियों ने बेटी बचाओ नशा मुक्ति भारतीय संस्कृति संस्कारों पर गीत गायन एवं लोक संस्कृति प्रस्तुत की गई ।
विद्यालय के शिक्षक अमर सिंह राजपूत भानु प्रताप सिंह परिहार राघवेंद्र सिंह राम सिंह राजपूत वीर सिंह राजपूत योगेश पटेरिया अभिषेक राजपूत कुसुम लता देवी द्वारा इस गोष्टी के आयोजन के लिए समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी के कार्यों की सराहना की गई । विद्यालय के प्रबंधक डॉ सुरेश पाठक द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए ।
समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा स्यावन, बमनौरा, रजपुरा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में बच्चों से भेंट की और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *