बुंदेलखंड में जन विकास कार्य किए जा रहे हैं, छतरपुर जिले की नगर परिषद बिजावर के सीएमओ जेपी मिश्रा द्वारा लोगों की जन समस्याएं सुनी जा रही हैं, वह नगर परिषद राजनगर के भी प्रभारी सीएमओ है l नगर परिषद बिजावर व नगर परिषद राजनगर में पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, पेंडिंग शिकायतों को छांट कर स्वयं दिशा निर्देश देकर जन हितेषी कार्य कर रहे हैं l नगर में नियमित पेयजल की सप्लाई की जा रही है, जनता को अपनी समस्या को लेकर परेशान नहीं होना पड़ रहा है l सीएमओ जेपी मिश्रा द्वारा विकास के कार्य प्रगति पर है l नगर के प्राचीन मंदिरों का नवीन कायाकल्प किया जाएगा, नगर की साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है, आज नगर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है l सीएमओ जेपी मिश्रा द्वारा जनता के कार्य आसानी से किए जा रहे हैं l जनता जनार्दन को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है, नगर में विकास कार्य प्रगति पर है l
!!.बुंदेलखंड में जन विकास, नगर परिषद बिजावर के सीएमओ जेपी मिश्रा द्वारा सराहनीय कार्य शहर भ्रमण कर सुनी समस्याएं: पीएम आवास योजना का निरीक्षण जन शिकायतों का किया जा रहा निराकरण.!!
जेपी मिश्रा नगर परिषद राजनगर के भी सीएमओ का दायित्व
