कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अंतर्राज्यीय सीमा राठ रोड हरपालपुर एवं पहाड़ी बंधा से लगे एमपी-यूपी बॉर्डर का किया औचक निरीक्षण
तैनात एसएसटी टीमों द्वारा की जा रही चैकिंग का निरीक्षण किया ।
मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं क्रियाशील रखने के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के अंतर्गत लागू आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने एसएसटी एवं एफएसटी टीमें जिलेभर में एक्टिव रहीं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी.आर. ने शुक्रवार को अंतर्राज्यीय बॉर्डर राठ रोड हरपालपुर एवं पहाड़ी बंधा से लगे उत्तरप्रदेश की सीमा पर चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। साथ ही एसएसटी टीम द्वारा कि जा वाहन चैकिंग कर निरीक्षण कर सघनता से चैकिंग करने के निर्देश दिए और वाहनों के नम्बर सहित जरूरी जानकारी लिखे जाने का रिकॉर्ड पंजी चेक किया। उन्हांेने कहा चैकिंग कार्य के दौरान किसी को अनावश्यक असुविधा न हो। कलेक्टर ने शिफ्टवाइज ड्यूटी में लगे स्टॉफ की उपस्थित की जांच की। उन्होंने हरपालपुर के विभिन्न मतदान केन्द्रों में सुविधाओं के क्रियाशील होने का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी मतदान केन्द्रों पर जरूरी जानकारी अंकित कि जाए।