छतरपुर – पथराव कांड के मामले में छतरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली सहित अन्य पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इस घटना में पुलिस ने अब तक 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें से दो आरोपियों की रिमांड आज पूरी हुई है।
गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी: 36 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
पुलिस ने पथराव कांड के आरोपियों पर दबिश तेज कर दी है। 21 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने में हुए इस पथराव के मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें आरोपी नाजिम चौधरी और मौलाना इरफान भी शामिल हैं। नाजिम चौधरी के घर से पुलिस ने दो तलवारें बरामद की हैं, जबकि मौलाना इरफान के घर से महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं, जो इस मामले की जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
पुलिस की 10 टीमें जुटी तलाश में।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 10 टीमें बनाई हैं, जो फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जा सके। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
रिमांड पूरी: दो आरोपियों से पुलिस ने उगले राज
पुलिस ने आज जिन दो आरोपियों की रिमांड पूरी की, उनसे महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की हैं। इन जानकारियों के आधार पर पुलिस अन्य फरार आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। टीआई अरविंद कुजूर सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया था, और पुलिस प्रशासन इसे किसी भी कीमत पर हल्के में नहीं ले रहा है।
मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पर ईनाम घोषित।
एसपी अगम जैन ने पथराव कांड के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही अन्य फरार आरोपियों पर भी इनाम रखा गया है, ताकि जनता से भी इस मामले में मदद मिल सके। पुलिस का कहना है कि कानून के खिलाफ जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इस मामले में हर दोषी को सख्त सजा दी जाएगी।
थाने पर हमले में घायल हुए थे टीआई और अन्य पुलिसकर्मी।
गौरतलब है कि 21 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने में हुए पथराव में टीआई अरविंद कुजूर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से आरोपियों की धरपकड़ में जुट गए हैं। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी।
छतरपुर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले इस पथराव कांड में पुलिस की सख्त कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। एसपी अगम जैन ने स्पष्ट किया है कि कानून का राज हर हाल में कायम रखा जाएगा और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।