लड़की के मां-बाप व परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप।
सरबई- कंदैला निवासी राम किशोर पटेल की बेटी आकांक्षा पटेल ने अपने ससुराल दूल्हा देव में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली ,मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा पटेल उम्र 25 वर्ष जिसकी शादी पिछले वर्ष 10 फरवरी 2022 को दूल्हा देव निवासी बट्टू लाल पटेल के बेटे भूपेंद्र पटेल से हुई थी शादी के बाद से ही लगातार ससुराली जनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर आज 24 फरवरी 2023 को अपने घर में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी, बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उसके कुछ देर पहले लड़की ने अपने पिता से बात की और कहा कि अब मैं और नहीं जी पाऊंगी और फोन काट दिया पिता ने लगातार कई बार फोन लगाया पर कोई जवाब न मिलने पर पिता रामकिशोर निवासी कंदैला तत्काल बच्ची के ससुराल जा पहुंचा और देखा तो बच्ची इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी थी।
मृतक आकांक्षा के माता-पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि इन दहेज लोभियों ने हमारी बच्ची को मार डाला पिछली रात जब मैं वहां गया था तब मेरे सामने ही मेरे दामाद ने बच्ची को मारा था और उसकी सास मुझे लाठी लेकर मारने दौड़ी थी मैं अकेला क्या करता वापस अपने घर आ गया और सुबह ही मेरी बच्ची इस दुनिया को छोड़ कर चली गई।
बच्ची के मां-बाप भाई-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लेकर मामला दर्ज कर पंचनामा लिख बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है व जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की बात कही है।