ग्राम पंचायत खामिनखेड़ा में विकास केनाम पर हो रहा है गरीबों के आशियानों का विनाश।


ग्राम पंचायत खामिनखेड़ा में विगत महीने में नाली निर्माण कार्य संपन्न हुआ था जिसके कारण मकान की नीव हिल गई थी और पाइप लाइन पड़ने के कारण मकान के नीचे बनी नाली में कचरा जमा हो जाने के कारण बारिश का पानी रुकने पर मकान हुआ ध्वस्त ।
ग्राम पंचायत खामिनखेड़ा के हुनर गिरी गोस्वामी का मकान आज दिनाक 18 अगस्त 2024 को नाली का पानी जाम होने की वजह से धराशाई हो गया और एक बड़ी घटना घटित होने से बची।

प्रधानमंत्री की घर घर नल जल योजना ने छीना गरीब का आशियाना पड़ोसी के घर रहने को मजबूर ब्राम्हण परिवार

सरबई – मामला गौरिहार ब्लोक के ग्राम खामिनखेड़ा का है जहाँ ठेकेदार कुंजबिहारी शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री हर घर नल योजना के तहत ग्राम प्रधान लालाराम अहिरवार व सचिव भैयाराम केवट से तालमेल बिठाने के बाद नवनिर्मित सीसी रोड को बीच से खुदाई कर के पाईप लाइन डालने का काम किया था लेकिन नियम को धता बतलाते हुए केवल खोदे हुए गड्ढों की पुराई कर इतिश्री कर दी सूत्रों द्वारा बतलाया जा रहा है कि इस काम मे सरपंच लालाराम अहिरवार व सचिव भैयाराम केवट का बराबर की मिलीभगत है इस जिस कारण से ग्राम में लोगों का पैदल चलना दुस्वार हो गया है वहीं जगह जगह जल भराव की स्थिति के कारण कच्चे मकानों की तलहटी में बरसात का एकत्रित पानी से लोगों के मकान धरासाई हो रहे है सूचना पर मौके पर हमारी टीम जब पहुँची तो देखा कि राजा गोस्वामी जी का मकान ढहरे हुए पानी के कारण 18 अगस्त की बीती रात्री धरासाई हो गया है जिसमे ग्रामीणों व झोपड़ी मालिक ने बतलाया कि जब ये मकान भरभराकर गिरा तब घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे अगर बाहर न गए होते तो निश्चित रूप से कोई न कोई जन हानी होना निश्चित था फिलहाल घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दे दी गई है अब देखना लाजमी होगा कि ग्राम प्रधान सेकेट्री व मध्यप्रदेश प्रशासन उक्त लापरवाह ठेकेदार पर क्या कार्रवाही करते है क्या ब्राम्हण परिवार को हुई हानी की भरपाई प्रशासन करता है या यूं ही मामले को दबा दिया जाता है ये बड़ा सवाल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *