लवकुशनगर/ जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत बरहा के एक खेत में बने सूखे कुएं में पांच नग जंगली सुअर गिर जाने से हड़कंप मच गया। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती हीरामणि कुशवाहा ने इस मामले की जानकारी वन अमले को दी जिसके बाद उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहा निवासी प्रेमनारायण द्विवेदी के खेत में स्थित सूखे कुएं में बीती रात्रि पांच नग जंगली सुअर गिर गये थे जिसे कुछ लोगों द्वारा देखा गया। घटना के बाद बाद वन अमले को सूचना सरपंच द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी लवकुशनगर एसपी सिंह बुंदेला के निर्देशन में बीट गार्ड ठाकुर्रा, छठी बम्होरी, चंदला व हर्रई रेस्क्यू के लिये घटना स्थल रवाना हुये। वन अमले और ग्रामीणों की मदद से बड़ी मसक्कत के बाद पांचों सुअरों को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसके बाद सुअर खेतों तरफ चले गये। रेस्क्यू के दौरान वनरक्षक कुबेर सिंह, अजय गुप्ता, सुनील कुमार मिश्रा व नावेक त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।