हमीरपुर-जनपद के कुनेहटा ग्राम में प्रति वर्ष की इस वर्ष भी कुनेहटा प्रीमियम लीक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज दो मैच खेले गए।प्रथम मैच में टगारी और बाँधुर के बीच हुआ जिसमें बाँधुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 98 रन बनाकर तगारी को 99 रनो का लक्ष्य दिया।इस रोमांचक मैच में तगारी की टीम निर्धारित 10 ओवरों में 96 रन ही बना सकी ।इस रोमांचक मैच में तगारी दो रनों से मैच हार गई।वहीं दूसरा मैच मौदहा व कुनेहटा के बीच खेला गया जिसमें मौदहा टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 43 रन बनाये जिसे कुनेहटा टीम ने महज 6 ओवरों में हासिल कर लिया।
बता दें कि कुनेहटा प्रीमियम लीक का आयोजन 1 फरवरी से हो रहा है जिसमें अभी लीक मैच चल रहें है।इस लीक में विजेता टीम को 11 हजार रुपये का वहीं उपविजेता टीम को 5100 रू का ईनाम रखा गया है।