छतरपुर – एसपी श्री अगम जैन के निर्देशन में कई वर्षों से लंबित आपराधिक मामलों के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा जिला स्तरीय “न्याय पथ अभियान”।
माह जुलाई वर्ष 2024 में थाना गौरिहार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गहबरा में कुछ लोगों द्वारा एकत्रित होकर पीड़ित के वाहन को रोक कर लाठी डंडो से मारपीट कर गंभीर चोटे पहुंचा कर हत्या की गई थी। थाना गौरिहार में नामजद आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
मृतक लालाभाई उर्फ विजय तिवारी की हत्या करने वाले आरोपियों -रवि उर्फ रविंद्र अहिरवार, उदयभान उर्फ छोटू शुक्ला, गणेश बाबू शुक्ला, सीताराम शुक्ला, जितेंद्र उर्फ जीतू अहिरवार, सत्येंद्र अहिरवार को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
*पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा फरार आरोपी कल्लू शुक्ला की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।*
* थाना गौरिहार पुलिस ने हत्या के प्रकरण के ₹10000 के इनामी फरार आरोपी कल्लू शुक्ला पिता छोटा उर्फ गणेश बाबू शुक्ला निवासी ग्राम गहबरा को ग्राम चुरयारी के पास पहाड़ी से अवैध हथियार 12 बोर देशी अद्धी व कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध पृथक से आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। फरार इनामी आरोपी की तलाश जिला अलवर, भिवाड़ी राजस्थान राज्य सहित विभिन्न इलाकों में की गई थी। आरोपी कल्लू शुक्ला हत्या, अवैध हथियार, एससी एसटी जैसे 8 अपराधों में लिप्त है।
इस कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरिहार निरीक्षक संदीप दीक्षित, चौकी प्रभारी पहरा उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक राज किशोर साहू, बाबूलाल, आरक्षक विकास सिंह, अखिलेश मिश्रा, कमल सिंह, अमित, शंकर, दीपक, अनिल, महेंद्र, शिवम मिश्रा, दीपक सिंह गौर, दीप सिंह, मुलायम की भूमिका रही।
अभियान में 660 से अधिक प्रकरणों के 14 लाख रुपये से अधिक के इनामी आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और लंबित मामलों के निपटारे के लिए पुलिस लगातार चला रही है अभियान।

