छतरपुर
जैसा सभी को ज्ञात है कि महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर में आगामी 4 फरवरी को होने वाले द्वितीय दीक्षांत समारोह में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा शामिल हो रहे हैं। इस गरिमामई द्वितीय दीक्षांत समारोह को बेवजह कांग्रेस पार्टी द्वारा राजनीतिक फायदा लेने की तुच्छ सोच के चलते बेबुनियाद आरोप लगाकर समारोह को राजनीति का अखाड़ा बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु भारतीय जनता पार्टी इस घटिया राजनीति को सफल नहीं होने देगी और यह विश्वविद्यालय का होने वाला गरिमा माध्य दीक्षांत समारोह महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में ऐतिहासिक होगा। यह वक्तव्य भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष मलखान सिंह चौहान द्वारा दिया गया है।
श्री चौहान ने प्रेस को जारी अपने बयान में कहा है कि कुलसचिव जेपी मिश्रा के स्थान पर नव पदस्थ कुलसचिव अजीत श्रीवास्तव ने अभी तक जॉइनिंग नहीं ली है और यूनिवर्सिटी का द्वितीय दीक्षांत समारोह आगामी 4 फरवरी 2023 को होना है। इस गरिमामई दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल सहित तमाम बड़े मंत्री और गणमान्य मुख्य अतिथि शामिल होना है। इसलिए दीक्षांत समारोह की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए श्री मिश्रा को अभी तक कार्य मुक्त नहीं किया गया है। बाकी कांग्रेस पार्टी द्वारा जो बेवजह भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूर्णता निराधार है ।ऐसा भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कुछ भी संभव नहीं है । यह केवल दीक्षांत समारोह को प्रभावित करने की एक साजिश है,दीक्षांत समारोह कार्यक्रम से क्षेत्र के समस्त विद्यार्थी प्रेरित होते हैं। यह हमारे समस्त बुंदेलखंड के लिए गौरव का कार्यक्रम है।