पोर्टल पर आईडी लॉक होने से प्राइवेट स्कूलों में अध्ययनरत हजारों छात्र हो सकते हैं परीक्षा से वंचित कौन होगा इसका जिम्मेवार।
रिपोर्ट- संतोष कुमार गुप्ता
पन्ना– जिले के तमाम प्राइवेट स्कूल संचालकों के परेशानी का सबब बन गया शिक्षा विभाग का पोर्टल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आर.बी. पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूलों में दर्ज पांचवी आठवीं के छात्रों को पोर्टल पर जिला शिक्षा अधिकारी के लॉगिन आईडी से लॉक कर दिया गया है ऐसे में उन छात्रों को अन्यत्र परीक्षा देने में बाधा उत्पन्न होने की संभावना है जिसका छात्रों के भविष्य में सीधा असर देखा जाएगा।
ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन से सुधार की अपील।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष, एवं सदस्य गण तथा सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ आज पन्ना कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से शासन एवं प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पोर्टल को अनलॉक कर बच्चों की आईडी में सुधार किया जाए एवं उनके भविष्य को गर्त में जाने से बचाया जाए ,अन्यथा सुधार न होने की स्थिति में सारी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी स्कूल संचालकों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।